(PKL): जालंधर में ही गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोपों के तहत कई मामले दर्ज हो चुके हैं। इसी कड़ी के तहत अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक सरकारी बैंक कर्मी द्वारा दोनाली व गन सहित फोटो सोशल मीडिया में वायरल की गई हैं, जिसके बाद उक्त बैंक कर्मी विवादों में घिर गया है।
आरोपी की पहचान बस्ती गुजां निवासी अमित खिंदर के रूप में हुई है, जो कपूरथला के बैंक आफ महाराष्ट्र का कैशियर के तौर पर कार्यरत है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई-झगड़े को लेकर बस्ती दानिशमंदां में पहले भी एफ.आई.आर. दर्ज है और अब एक और मामले में उसका नाम सामने आने से उक्त बैंक कर्मी विवादों में घिर गया है, जिस पर गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप लगे हैं।