(PKL): लुधियाना में पुलिस द्वारा रिश्वत मामले के लेकर एसएसपी ने एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने रिश्वत के मामले को लेकर की है। एसएसपी ने एएसआई हरपाल सिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारी ने पायल थाना में किसी व्यक्ति के लड़ाई झगड़े में उसका पक्ष लेते हुए 5 हजार रुपये रिश्वत ली थी। मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में आते ही इसकी जांच की गई। बताया जा रहा है कि जांच में एएसआई पर आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि पुलिस मामले की अभी भी गहराई से जांच कर रही है।