(PKL): जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां फगवाड़ा नेशनल हाईवे तेज रफ्तार ट्रक ने कई कारों को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद बेकाबू ट्रक हाईवे पर स्थित दुकानों में जा घुसा। इस घटना के दुकानों सहित कई कई कारें क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं दूसरी ओर ट्रक ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर 3 बजे की है। वहीं हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।