(PKL): जालंधर में मामे दा ढाबे पर दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से हुए हमले के बाद मारे गए कुणाल नामक युवक के मर्डर केस में फरार चल रहे दो और आरोपियों में से शिवा और दीपक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश भाग गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी गोपालनगर निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। जबकि इस मर्जर केस का एक आरोपी गरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र चंदन प्रकाश निवासी गोपाल नगर जालंधर अभी तक फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने बताया कि दीपक और शिवा जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इनके बारे में पुलिस को इनपुट मिला था कि यह उत्तर प्रदेश में अपने गांव में छुपे हुए हैं। पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहत आते गांव गुचजराघाट (विशेषगंज) में भेजा गया। टीम ने वहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश दो दिन का रिमांड हासिल किया है। ताकि इनका तीसरा साथी जो पुलिस की पहुंच से बाहर है उसके बारे में पता चल सके।