(PKL): लुधियाना पुलिस ने हथियारों को प्रमोट करने वाले एक और गीत ’32 बोर’ को लेकर पंजाबी सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गायक का नाम तारी कासापुरिया बताया जा रहा है, जो पंजाब सरकार की हिदायतों के बावजूद हथियारों को प्रमोट करने वाले अपने गीत को लेकर घिर गया है और लुधियाना पुलिस ने उक्त सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि पंजाब सरकार हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन लगा चुकी है। हाल ही में सरकार की ओर से सीधी-सीधी चेतावनी दी गई थी कि अगर कोई सिंगर हथियारों को लेकर गोई गाना गाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।