(PKL) : डेरा प्रेमी हत्याकांड में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। हत्याकांड में शामिल छठे शूटर राज हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि हत्याकांड के बाद से ही एजीटीएफ की तरफ से राज्य के बाहर लगातार छापेमारी कर राज हुड्डा को काबू करने की कोशिश की जा रही थी।
जिसके बाद आज राजस्थान के जयपुर में एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी एडीजीपी प्रमोद बान ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक सफल ऑपरेशन में फरीदकोट के डेरा प्रेमी हत्याकांड में मुख्य शूटर को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
राज हुड्डा को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें वह घायल हो गया है। इसका साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस और एजीटीएफ के अधिकारियों के काम की सहारना की है।