(PKL) : संगरूर के गांव गंडेवाल में एक पांच वर्षीय बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गई। मृत बच्चे एकमजोत सिंह पुत्र जगतार सिंह के परिवारिक सदस्य हरबंस सिंह हंसा ने बताया कि गांव में कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे और एकमजोत छत पर खड़ा उन्हें देख रहा था और अचानक छत से गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि मृतक बच्चे की बहन की भी कुछ समय पहले करंट लगने से मौत हो गई थी और अब यह हादसा दो गया। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, संत बाबा हाकम सिंह गंडेवाल, मास्टर हरबंस सिंह शेरपुर, लाभ सिंह गंडेवाल, गुरमेल सिंह आदि नेताओं ने परिवार के साथ गहरा दुख प्रगट किया है।