(PKL) : सर्दी का मौसम शुरू होते हुए सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी होनी शुरू हो गई है। वहीं देर रात मोगा-लुधियाना मुख्य मार्ग पर अकाली नेता की गाड़ी पलटने का मामला सामने आया है। इस भीष्ण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ गई। हादसे में शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणविंदर सिंह पप्पू रामूवाला चंडीगढ़ से अपने साथियों के साथ बेटे की शादी समारोह में शामिल होकर मोगा लौट रहे थे, लेकिन जब वे बुग्घीपुरा चौक के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। अकाली नेता रणविंदर सिंह पप्पू रामूवाला ने कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और गाड़ी में सवार सभी लोग ठीक हैं।