• Tue. Dec 24th, 2024

जालंधर से बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन के बाहर हुए मर्डर केस की 24 घंटो में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

ByPunjab Khabar Live

Nov 16, 2022

(PKL) : महानगर में बीते दिन रेलवे स्टेशन के बाहर लाल रंग के सूटकेस से बरामद हुए शव का मामला पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। देर रात जीआरपी के डीएसपी ओम प्रकाश, एसएचओ अशोक कुमार, आरपीएफ के असिस्टैंट कमांडेंट राकेश कुमार गुप्ता, पोस्ट इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहनलाल व पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। मृतक गद्दईपुर इलाके में स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है और वह कटिहार का रहने वाला है। पुलिस को एक तस्वीर मिली है। जिसे लेकर देर रात सीआईए और एसओयू की टीम राजा गार्डन और गद्दईपुर इलाके में मृतक व कातिल की तस्वीर लेकर मामले की छानबीन कर रही थी।

वहीं आज कमिश्नरेट पुलिस ने मामले को ट्रेस करते हुए आरोपी एमडी इस्तफाक को गदईपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और हत्या आरोपी एक ही फैक्टरी में काम करते थे। बताया जा रहा है कि जिस क्वार्टर में मोहम्मद शमीम और इस्तफाक रहते थे, वहां पर एक महिला भी रहती थी। मोहम्मद के उस महिला के साथ दोस्ती थी, जिसको लेकर की दोनों दोस्तों में दरार आ गई थी।

इसी को लेकर सोमवार की रात इस्तफाक ने शमीम की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डाल कर वह रेलवे स्टेशन तक ले आया। शव मिलने के बाद सीआईए स्टाफ-1 और एसओयू की टीमें देर रात से ही गदईपुर इलाके में सर्च कर रही थी। इसी दौरान आज गदईपुर में मौजूद लोगों ने इस्तेफाक की तस्वीर की पहचान कर पुलिस को उसका पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही पुलिस इस मामले को ट्रेस करने का खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page