(PKL): जिले में होशियारपुर-टांडा मार्ग पर लाचोवाल के समीप हुए एक सड़क हादसे दौरान कांग्रेस पार्षद के निधन का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार परमजीत कौर अपने पति के साथ एक्टिवा पर सवार होकर लाचोवाल के पास जा रहे थे कि अचानक उनका एक्टिवा स्लिप कर गया जिससे वह दोनों गिर गए। हादसे में परमजीत कौर को गंभीर चोटें आने से उनका निधन हो गया। जबकि हादसे में उनके पति सुरेश कुमार घायल हुए जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। परमजीत कौर वार्ड नं 7 की कांग्रेसी पार्षद है।
पार्षद परमजीत कौर के निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर, डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, कांग्रेस के जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन राकेश मरवाहा, महासचिव रजनीश टंडन, गुरदीप कटोच, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोहित जोशी, अशोक सुद हैप्पी ने गहर शोक व्यक्त किया।