पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में विजिलेंस ब्यूरो में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद आईपीएस प्रवीण सिन्हा को चीफ का चार्ज सौंपा गया था। वहीं आज सरकार ने दिग्विजय कपिल को पीपीएस संयुक्त डायरेक्टर विजीलेंस का चार्ज और एसएसपी जगत प्रीत सिंह को जालंधर विजीलेंस का चार्ज सौंप दिया है।

बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा हाल ही बड़ा एक्शन लिया गया था। सीएम भगवंत मान द्वारा विजीलेंस चीफ सुरिन्द्रपाल सिंह परमार को सस्पेंड कर दिया था। वहीं मान सरकार द्वारा एआईजी और एसएसपी को भी सस्पेंड किया था। पता चला है कि राज्य में ड्राईविंग लाईसेंस घोटाले की जांच में खामिया पाए जाने के पश्चात पंजाब सरकार द्वारा ये बड़ा और सख्त एक्शन लिया गया है।
भगवंत मान ने सख्त संदेश देते हुए कहा था कि जो भ्रष्टाचारियों को बचाएगा, वो बचेगा नहीं। विजिलेंस चीफ के साथ AIG स्वर्णप्रीत सिंह और एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर विजिलेंस को भी सस्पेंड किया गया था।
