जालंधरः नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने निगम का कामकाज चलाने के लिए आज से कुछ दिन पहले 20 सब-कमेटियों का गठन किया था जिसके चेयरमैन आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ही लगाया गया था। कमेटियों की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में बवाल-सा मच गया था क्योंकि पार्टी से जुड़े ज्यादातर लोकल लीडर अपने-अपने खासमखास पार्षदों को चेयरमैन पोस्ट या अन्य महत्वपूर्ण कमेटियों में डलवाना चाह रहे थे। उस समय मेयर वनीत धीर सभी सिफारिशों को पूरा नहीं कर पाए परंतु बाद में उन पर दबाव बनता गया कि लोकल लीडरों के चहेतों को भी एडजस्ट कर लिया जाए।

मामला पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा और लोकल बॉडीज मंत्री तक भी पहुंचा था। ऐसे में मेयर ने दबाव बनता देख और लोकल लीडरशिप को खुश करने के इरादे से आज नगर निगम की 16 और एडहॉक कमेटियों का गठन कर दिया। इन सभी कमेटियों के चेयरमैन की पोस्ट भी आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ही दी गई है जो पिछली कमेटियों में चेयरमैन नहीं बन पाए थे।

आज जिन कमेटियों के चेयरमैनों के नाम की घोषणा हुई उनमें से ज्यादातर वैस्ट, सेंट्रल और कैंट एरिया से संबंधित हैं। नगर निगम के 34 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि निगम का कामकाज चलाने के लिए 36 कमेटियों का गठन किया गया है जबकि पहले यह संख्या 16 के पार नहीं जाया करती थी। माना जा रहा है कि ऐसा सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों को चेयरमैन का टैग देने के लिए किया गया है। आज घोषित सभी कमेटियों के नाम पहली बार सुने गए हैं।

