• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर : RDX सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, BKI माड्यूल के 13 आतंकी गिरफ्तार

ByPunjab Khabar Live

Apr 19, 2025

जालंधर: पंजाब पुलिस ने 2 खुफिया अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हुए भारी मात्रा ने हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में जालंधर सीआईए पुलिस ने 2 आतंकी मॉड्यूल के कुल 13 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पहले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मास्टमांइड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता होशियारपुर निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 आरपीजी (एक लांचर , 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए फ्रांस बेसड 𝐁𝐊𝐈 के साथ आरोपी के लिंक सामने आए है।

वहीं दूसरे मामले में एक नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसको पाक स्थित हरविंदर रिंदा से जुड़ा जसविंदर मन्नू अगवान (गुरदासपुर, ग्रीस स्थित) संचालित कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 आरपीजी लांचर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस, 3 वाहन बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ बटाला में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page