• Sat. Apr 26th, 2025

जालंधर : लारेंस बिश्नोई ग्रुप का जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी को लेकर आया बड़ा बयान

ByPunjab Khabar Live

Apr 14, 2025

लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर, जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के साथ अपने संबंधों को नकारा किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि इन दोनों का उनके गैंग से कोई लेना-देना नहीं है और न ही वे इन दोनों को जानते हैं। यह पोस्ट उस समय आई है जब पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में जीशान और शहजाद भट्टी का नाम सामने आया था।

पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि जीशान अख्तर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। हालांकि, लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि जीशान और शहजाद भट्टी “देश के दुश्मन” हैं और उनका इनसे कोई संबंध नहीं है। पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दोनों को “मार दिया जाएगा” और यह लोग लारेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। ग्रुप ने अपने गैंग के सदस्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी और कहा कि इन दोनों से कोई भी बातचीत न करे।

इसके अलावा, ग्रुप ने आशु राणा नाम के एक व्यक्ति का भी उल्लेख किया और कहा कि उनका उससे भी कोई संबंध नहीं है। यह स्थिति एक और बार लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विवादों को उजागर करती है, जिसमें देशद्रोह और अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page