जालंधर : बैसाखी के पर्व को लेकर पंजाब भर में नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के चलते आज डीजीपी गौरव यादव जालंधर पिम्स हॉस्पिटल के पास पहुंचे, जहां हाईटेक नाका लगाया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन पंजाब भर के सभी जिलों में डिफाइन नफरी रात को गश्त के दौरान नाकाबंदी लगाती है। इसी के दौरान बैसाखी पर्व पर पंजाब भर के जिलों में आज रात एक-एक सीनियर ऑफिसर इस हाईटेक नाकेबंदी पर मौजूद है। जहां बड़े स्तर पर नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसी के चलते आज अचानक वह जालंधर में नाकाबंदी पर चेकिंग करने पहुंचे हैं। डीजेपी ने बताया कि जालंधर में अलर्ट जारी होने को लेकर कहां की बार्डर एरिया होने के कारण पाकिस्तान काफी सरगरम है। पाकिस्तान की आईएसआई की ओर से पंजाब में माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की जा रही है। आईएसआई की कोशिशें को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी को लेकर नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन पंजाब पर में चलाया जा रहा है।
वहीं शहजाद भट्टी, जीशान अख्तर और बब्बर खालसा का हैप्पी पासिया द्वारा द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी इस कोशिशें को नाकाम करने के लिए बीएसएफ सहित सभी एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस का तालमेल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान तस्करों का नेक्सस टूटने को लेकर उनमें बौखलाहट बनी हुई है। पुलिस के पास कंफर्म्ड रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर तस्करों की इनकम में काफी कम हुई है, ऐसे में उनमें बौखलाहट पैदा होना लाजमी है।
डीजीपी ने बताया कि ड्रोन के जरिए आने वाले नशे की खेप में काफी कमी आई है। ऐसे में ड्रग्स पर पुलिस द्वारा पाई नकेल को कायम रखना हमारे लिए भी काफी बड़ा चैलेंज है। ऐसे में अब हमारा लक्ष्य हवाला राशि नेटवर्क को खत्म करने पर है। जालंधर में भाजपा पर नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर डीजीपी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन एडवांस स्टेज पर है। ऐसे में इस मामले को लेकर सभी एजेंसी से तालमेल बनाकर जल्द इस केस को हल कर दिया जाएगा। तरन तारन में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर डीजीपी ने कहा कि वह निंदनीय घटना है।
उन्होंने कहा कि कल वह सब इंस्पेक्टर के अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे। इस केस में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। परिवार को पुलिस की ओर से और पंजाब सरकार की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी। बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई सीनियर लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को लेकर डीजीपी ने कहा कि नशे को लेकर सख्त हिदायतें दी गई है कि इसमें जो भी लिप्त पाया गया तो जो एक्शन एक क्रिमिनल के खिलाफ पुलिस द्वारा लिया जाता है वहीं उसे अधिकारी के खिलाफ भी लिया जाएगा।