• Fri. Apr 11th, 2025

Jalandhar के SSP Gurmeet Singh का तबादला, Harvinder Singh Virk हुए नियुक्त, देखें लिस्ट

ByPunjab Khabar Live

Apr 4, 2025

जालंधर : पंजाब सरकार में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है तथा इसी कड़ी के तहत पंजाब सरकार ने आज फिर से प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके तहत तीन आई.ए.एस. और 2 पीपीएस आफिसर बदल दिए गए हैं। अतः जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आई.ए.एस. परमिंद्रपाल सिंह, राहुल चाबा व अनिल गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं पीपीएस आफिसर में जालंधर देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह और हरविंदर सिंह विर्क का तबादला किया गया है। हरविंदर सिंह विर्क को जालंधर देहात में एसएसपी गुरमीत सिंह की जगह नियुक्त किया गया है।

वहीं परमिंद्रपाल सिंह को विशेष सचिव, स्थानीय सरकार विभाग और अतिरिक्त चार्ज कमिश्नर, नगर निगम एस.ए.एस. नगर और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक पंजाब संचार लिमिटेड में तैनात किया गया है, जबकि राहुल चाबा को वधीक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब पुनः प्रोत्साहन ब्यूरो (श्री संदीप हंस, आई.ए.एस. को इस अतिरिक्त चार्ज से मुक्त करते हुए) और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक, पंजाब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निगम लिमिटेड में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page