(PKL): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान आज मंगलवार को शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के अलावा दो गैर विभागीय व्यक्तियों को सरकारी फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार करके उनसे 10,01,120 भी बरामद किए विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने ईओडब्ल्यू विंग, लुधियाना में दिनांक 01-11-2022 को मामला दर्ज किया है, जिसमें शासकीय सेवाकालीन प्रशिक्षण केन्द्र गुरदासपुर के प्रधान, अब राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक राकेश गुप्ता, शासकीय सेवाकालीन प्रशिक्षण केन्द्र गुरदासपुर के व्याख्याता, अब प्रधानाध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथलोर के पद पर पदस्थापित रामपाल, पठानकोट जिला कृष्णा टेंट हाउस के मालिक जतिंदर कुमार और तारागढ़ नाम की फर्म के मालिक मुकेश महाजन सिग्मा डेकोरेट को नामज़द किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त इन-सर्विस ट्रेनिंग सेंटर गुरदासपुर को प्रशिक्षण केंद्र के लिए आरएमएसए के तहत यह अनुदान मिला है। उक्त योजना के तहत, राकेश गुप्ता, प्राचार्य और रामपाल, व्याख्याता, ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धन को हड़पने के लिए फर्जी फर्मों के फर्जी बिल तैयार किए।