(PKL) : पुलिस ने जिले के धर्मकोट अनुमंडल में अवैध खनन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए रेत से लदे दो टिपर जब्त किए हैं। एक गुप्त सूचना पर, एक पुलिस दल ने फिरोजवाला बड़ा गांव के बाहरी इलाके में एक विशेष ‘नाका’ बिछाया और रेत से लदे तीन टिपरों को रोक दिया।
पुलिस जहां दो चालकों से पूछताछ कर रही थी, वहीं बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले ट्रक का तीसरा चालक मौके से फरार हो गया। सब-इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि बाद में उसकी पहचान कोट इसे खां के तोती सिंह के रूप में हुई।
अन्य दो टिपरों के चालकों – लोंगीविंड गांव के गुरसेवक सिंह और गागरा गांव के जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि वे सभी अवैध खनन में लिप्त थे और सतलुज से टिपर लाद रहे थे। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 411 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम-1957 की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।