(PKL): महानगर किला मोहल्ला में दिवाली की रात शिवम चौहान उर्फ तोता अपने साथियों सहित सुभाष महाजन के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला किया और इस दौरान गोलियां भी चलाई थी। इस घटना में सुभाष महाजन और उनके बेटा बुरी तरह से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर शिव चौहान और तोता के पिता अजय चौहान को पहले गिरफ्तार कर जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है।
वहीं अब पुलिस ने गोलीकांड के मुख्यारोपी शिवम चौहान उर्फ तोता को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तोता दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस तोता को गिरफ्तार करके दिल्ली से जालंधर ला रही है।